CONGRESS PROTEST: रायपुर। हीरापुर रिंग रोड में निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुई मुन्ना यादव की मौत के लिए कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी और कार्यरत निर्माण एजेन्सी को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृत युवक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
READ MORE: – RAIPUR NEWS: PWD की गंभीर लापरवाही, ओवरब्रिज निर्माण के गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन के बाद पीडब्ल्यूडी के ब्रिज विभाग के मुख्य अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा. पत्र में पीडब्ल्यूडी और एजेन्सी की लापरवाही से युवक मुन्ना यादव की मौत की जिक्र किया है. कांग्रेस ने कहा कि विभाग की ओर से तत्काल दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई हो, साथ ही दोषी निर्माण एजेन्सी पर FIR दर्ज कराया जाए.
इसके साथ ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष पदाधिकारियों ने PWD द्वारा शहर में जहां-जहां निर्माण किया जा रहा है, उस क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम विभाग के कराने के साथ समय-समय पर जांच की बात कही है, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं बार-बार ना हो.
