AMIT JOGI CBI DEMAND : चूहे की खोज में निकले अमित जोगी !

Date:

AMIT JOGI CBI DEMAND : Amit Jogi goes in search of a rat!

कबीरधाम। जिले में 7 करोड़ रुपए के धान खराब होने के मामले में सियासत गरम हो गई है। 15 जनवरी को जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सीधे बाजार चारभांठा के धान खरीदी केंद्र का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान अमित जोगी ने स्टाफ से सख्त सवाल पूछे “कहाँ है वो चूहा जिसने 7 करोड़ का धान खा लिया?” उन्होंने मौके पर एक चूहे को ढूंढने पर 10 रुपए का इनाम भी रखा। जोगी कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे।

निरीक्षण के बाद अमित जोगी ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और अधिकारियों से मांग की कि इस पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ भ्रष्टाचार या लापरवाही का नहीं, बल्कि सिस्टम में व्यापक गड़बड़ी का संकेत है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG JAITKHAM ATTACK : जैतखाम पर हमला !

CG JAITKHAM ATTACK : Attack on Jaitkham! दुर्ग। दुर्ग जिले...

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : विदेशी युवतियां डिटेंशन में …

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : Foreign girls in detention... रायपुर....