दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल ने 288 दिनों में 150 मिलियन टन माल लोडिंग कर रचा इतिहास

Date:

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह भारतीय रेल की माल परिवहन व्यवस्था की मजबूत रीढ़ है। मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 जनवरी 2026 तक मात्र 288 दिनों में 150 मिलियन टन से अधिक माल लोडिंग कर भारतीय रेल के इतिहास में अब तक का सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

अब तक यह रिकॉर्ड धनबाद मंडल (DHN Division) के नाम था, जिसने 289 दिनों में 150 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य प्राप्त किया था। वहीं, बिलासपुर मंडल का स्वयं का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 295 दिनों में 150 मिलियन टन माल लोडिंग का था, जिसे विगत वित्तीय वर्ष में हासिल किया गया था।

इस वर्ष बिलासपुर मंडल ने इन सभी उपलब्धियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम समय में 150 मिलियन टन माल लोडिंग पूरी कर भारतीय रेल का प्रथम मंडल बनने का गौरव प्राप्त किया है।

यह ऐतिहासिक उपलब्धि मंडल के सभी विभागों के उत्कृष्ट समन्वय, निरंतर प्रयास और कर्मठता का परिणाम है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश रंजन ने मंडल के सभी रेल कर्मयोगियों, लोको पायलटों, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के कर्मचारियों सहित सभी सहयोगी विभागों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी इसी समर्पण और उत्कृष्टता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...