RAIPUR BREAKING : रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास चला बुलडोजर ..

Date:

RAIPUR BREAKING : Bulldozer runs near Ramakrishna Hospital..

रायपुर। रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन-10 में सफाई को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी अमित बेहरा और कर्मचारियों के साथ वार्ड क्रमांक 55, रामकृष्ण हॉस्पिटल क्षेत्र स्थित बत्तीस बंगला लाइन में नाले की सफाई का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नाले पर बनाए गए अवैध पाटों के कारण सफाई और पानी की निकासी बाधित पाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जेसीबी मशीन से अभियान चलाकर अवैध पाटों को तुड़वाया गया, जिससे नाले की निकासी व्यवस्था सुचारु हो सकी।

इसके साथ ही बत्तीस बंगला लाइन क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और भविष्य में गंदगी न फैलाने की कड़ी चेतावनी दी गई। रामकृष्ण हॉस्पिटल की कैंटीन में गंदगी मिलने पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई। नगर निगम को मिली सफाई संबंधी जनशिकायतों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related