RAHUL GANDHI KARNATAKA : Rahul Gandhi in Karnataka today, eyes on power tussle
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 2:30 बजे मैसूर पहुंचेंगे, जहां मैसूर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार उनका स्वागत करेंगे।
कर्नाटक दौरे के बाद राहुल गांधी तमिलनाडु भी जाएंगे। वे नीलगिरी जिले के गुडालूर में सेंट थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी स्कूल में आयोजित पोंगल कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
गुडालूर से पुराना नाता
राहुल गांधी इससे पहले सितंबर 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुडालूर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने समर्थकों को संबोधित किया था और कर्नाटक रवाना होने से पहले एक निजी स्कूल में रात भी बिताई थी।
पावर टसल के बीच अहम मुलाकात
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सियासी खींचतान लंबे समय से चर्चा में है। हालांकि दोनों नेता सार्वजनिक रूप से मतभेद से इनकार करते रहे हैं और फैसले को आलाकमान पर छोड़ने की बात कहते हैं।
नवंबर-दिसंबर में यह खींचतान इतनी बढ़ गई थी कि कांग्रेस आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा था। स्थिति सामान्य दिखाने के लिए दोनों नेताओं को एक-दूसरे के घर पर नाश्ता करने का संदेश भी दिया गया था।
इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार को राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। यह खींचतान के बाद राहुल गांधी के साथ दोनों नेताओं की पहली संयुक्त मुलाकात होगी।
ढाई साल वाले फॉर्मूले की चर्चा
मई 2023 में कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही कथित ‘ढाई साल का फॉर्मूला’ चर्चा में रहा है। माना जाता है कि पहले ढाई साल सिद्धारमैया और बाद के ढाई साल डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री होंगे।
पिछले साल 20 नवंबर को जब सरकार के ढाई साल पूरे हुए, तब शिवकुमार समर्थक विधायक दिल्ली पहुंच गए थे और उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग तेज हो गई थी।
इस दौरान डीके शिवकुमार के ‘सीक्रेट डील’ वाले बयान ने विवाद को और हवा दे दी थी। हालांकि कांग्रेस ने कभी आधिकारिक तौर पर इस फॉर्मूले की पुष्टि नहीं की है।
