CG MINOR RAPE CASE: 9-year-old girl brutalised for 5 days
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 55 साल के एक अधेड़ व्यक्ति ने 9 साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी बच्ची को रोज अपने साथ ले जाता और वारदात को अंजाम देता था।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब 12 जनवरी की सुबह नहाते समय बच्ची ने दर्द होने की शिकायत अपनी चाची से की। परिजनों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने पूरी आपबीती बता दी। इसके बाद परिवार तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बच्ची ने परिजनों को बताया कि मोहल्ले में चूड़ी की दुकान चलाने वाला व्यक्ति उसे रोज अपने घर ले जाता था। आरोपी दुकान में चूड़ी के साथ चॉकलेट और नड्डा-मुर्रा भी बेचता था, जिसका लालच देकर वह बच्ची को अपने साथ ले जाता। 7 से 11 जनवरी के बीच उसने कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे बच्ची डर के कारण चुप रही।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचा। बजरंग दल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कड़ी सजा की मांग की है। एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
