RESTHOUSE VIRAL VIDEO : Surajpur’s government rest house turns into a den of debauchery
अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के कुमेली पर्यटन स्थल का वन विश्राम गृह अब अय्याशी की जगह बन गया है। इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि फर्श पर बैठे लोग अर्धनग्न युवतियों के अश्लील गानों पर नाच का आनंद ले रहे हैं।
यह रेस्ट हाउस पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन लंबे समय से रात के समय यहां शराबखोरी, जुआ और अश्लील नृत्य की महफिल सजती आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिलसिला पिछले तीन-चार सालों से चल रहा है और दूर-दूर से लोग यहां जुटते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और वन विकास निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। हकीकत में रेस्ट हाउस की देखरेख डिप्टी रेंजर की जिम्मेदारी है, लेकिन नियमित निगरानी की कमी ने इसे अराजकता का अड्डा बना दिया।
कुमेली पर्यटन स्थल पर मकर संक्रांति के दौरान विशाल मेला लगता है, ऐसे में यह मामला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है।
