CG DHARAM PARIVARTAN AAROP : प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप, एक गिरफ्तार

Date:

CG DHARAM PARIVARTAN AAROP : Accused of conversion by giving inducement, one arrested

बिलासपुर, 12 जनवरी। जिले के मल्हार इलाके में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मल्हार चौकी क्षेत्र के डबहापारा बस्ती का है, जहां कथित तौर पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर प्रार्थना सभा कराई जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी रामकुमार केवट ग्रामीणों को भोजन कराने और बीमारी ठीक होने जैसे प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा आयोजित कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान लोगों को प्रभावित कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी। यह घटना 11 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

मामले की शिकायत स्थानीय निवासी पूणेन्द्र शर्मा ने मल्हार चौकी में लिखित रूप से दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लगातार सामने आ रही धर्मांतरण की शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है।

पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 299 धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या जानबूझकर धर्म के अपमान से जुड़ी है। इस धारा में दोष सिद्ध होने पर तीन साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों की सजा का प्रावधान है। यह अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related