RAIPUR CRIME : शराब पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई, युवक की चाकू मारकर हत्या

Date:

RAIPUR CRIME : Youth stabbed to death during liquor party for supremacy

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुआ विवाद खूनी वारदात में बदल गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में दोस्तों ने ही 21 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान भनपुरी निवासी आदित्य कुर्रे (21) के रूप में हुई है। वहीं काशीराम नगर निवासी अभय सारथी (20) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दोनों रविवार रात अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे थे, जहां सभी ने साथ बैठकर शराब पी।

शराब के दौरान पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर चाकूबाजी में बदल गया। आरोप है कि लोकेश विश्वकर्मा, रजत दौडिया, अनुज यादव, आकाश विश्वकर्मा और दिव्यांश ध्रुव ने मिलकर आदित्य और अभय पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गली में खून से लथपथ हालत में अभय को पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से चप्पल, सिगरेट के पैकेट और संघर्ष के निशान मिले हैं। पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों लोकेश, रजत, अनुज और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी दिव्यांश अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनकी उम्र 25 साल से कम है।

तेलीबांधा पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related