CG JAMBOREE VIVAD : स्काउट्स जंबूरी में टेंडर और खर्च पर सवाल, 5 करोड़ से ज्यादा का घोटाला?

Date:

CG JAMBOREE VIVAD : Questions raised on tenders and expenditure at Scouts Jamboree, scam of over Rs 5 crore?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की पहली राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर टेंडर प्रक्रिया और खर्चों पर विवाद बढ़ता जा रहा है। 11 हजार प्रतिभागियों के खाने और 16 हजार के ठहरने की व्यवस्था, साथ ही टॉयलेट और बाथरूम के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, टेंट, लाइट, पानी और अन्य व्यवस्थाओं का काम जंबूरी स्थल पर औपचारिक वर्क ऑर्डर जारी होने से पहले ही शुरू कर दिया गया था। आरोप है कि सरकार के करीबी ठेकेदार अमर भारत किराया भंडार को बड़े काम पहले से फिक्स कर दिए गए थे।

400 अस्थायी टॉयलेट्स के लिए 88 लाख रुपये खर्च किए गए, जबकि पांच दिन की पूरी व्यवस्था के लिए 1.62 करोड़ रुपए वसूले गए। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी राशि में स्थायी शौचालय बनाए जा सकते थे। कुल टेंडर की राशि 5.18 करोड़ रुपए बताई गई है।

अब मांग उठ रही है कि वर्क ऑर्डर, साइट पर काम शुरू होने के प्रमाण, दरों का तुलनात्मक विश्लेषण और भुगतान की पूरी फाइल सार्वजनिक की जाए। साथ ही स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि राज्य के पैसे का दुरुपयोग हुआ या नहीं।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related