CG News: झीरम घाटी बयान पर कांग्रेस की सख्त कार्रवाई, पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी पार्टी से निष्कासित

Date:

CG News: रायपुर। झीरम घाटी घटना को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी को कांग्रेस से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इस फैसले के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

 

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, झीरम घाटी जैसे संवेदनशील विषय पर दिए गए बयान को पार्टी की विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ माना गया। इसी के चलते पहले विकास तिवारी को प्रवक्ता पद से हटाया गया, और अब अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

 

पार्टी का कहना है कि कांग्रेस संगठन में रहते हुए सभी नेताओं और पदाधिकारियों को तय मर्यादाओं का पालन करना अनिवार्य है। झीरम घाटी जैसी त्रासदी को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान न केवल पार्टी लाइन के विपरीत है, बल्कि इससे संगठन की छवि को भी नुकसान पहुंचता है।

 

इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष ने जहां इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह बताया है, वहीं कांग्रेस इसे अनुशासन और संगठनात्मक मजबूती का संदेश बता रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

‘तमिलनाडु में हिंदी का वर्चस्व कभी नहीं होगा’ — भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का केंद्र को दो टूक संदेश

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)...

BREAKING NEWS: ‘लालू युग’ का आधिकारिक अंत, तेजस्वी यादव संभालेंगे RJD की कमान

BREAKING NEWS: पटना। बिहार की प्रमुख पार्टियों में से...

SIR Controversy: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला

SIR Controversy: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ...