GainBitcoin Scam: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मुंबई की एक विशेष PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत ने सोमवार, 5 जनवरी 2026 को राज कुंद्रा और दुबई स्थित व्यवसायी राजेश सतीजा को समन्स जारी किया है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गेनबिटकॉइन (GainBitcoin) पोंजी घोटाले में दाखिल की गई पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद की गई है. अदालत ने दोनों आरोपियों को 19 जनवरी 2026 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है.
क्या है 285 बिटकॉइन का पूरा मामला?
ED की जांच के अनुसार, राज कुंद्रा को इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार अमित भारद्वाज (जिसकी 2022 में मृत्यु हो गई) से 285 बिटकॉइन प्राप्त हुए थे। यह सौदा यूक्रेन में एक ‘बिटकॉइन मायनिंग फार्म’ स्थापित करने के लिए किया गया था. हालांकि, यह प्रोजेक्ट कभी धरातल पर नहीं उतरा। जांच एजेंसी का आरोप है कि कुंद्रा के पास वर्तमान में भी ये 285 बिटकॉइन मौजूद हैं, जिनकी बाजार कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

