CG PROTEST : तूता में D.Ed अभ्यर्थियों का अनशन, अमित जोगी भी उतरे समर्थन में ..

Date:

CG PROTEST : D.Ed candidates on hunger strike in Tuta, Amit Jogi also came out in support.

रायपुर। राजधानी से सटे तूता धरना स्थल पर D.Ed अभ्यर्थियों का अनशन लगातार जारी है। रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में अब राजनीति भी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर शासन को घेरते हुए अमित जोगी ने कहा कि अब सरकार को “मोदी की गारंटी” याद दिलाने का वक्त आ गया है।

अमित जोगी ने ऐलान किया कि वे नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पहुंचकर D.Ed अभ्यर्थियों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ भर्ती का नहीं, बल्कि हज़ारों युवाओं के भविष्य और अधिकारों का सवाल है।

आंदोलन को लीड कर रहे शैलेंद्र साहू ने बताया कि प्रदेश में असिस्टेंट टीचर के करीब 2,300 पद खाली हैं। इनमें से 1,600 से ज्यादा पद ST कैटेगरी के लिए रिज़र्व या बचे हुए हैं। लंबे समय से इन पदों पर नियुक्ति न होने की वजह से आदिवासी इलाकों की शिक्षा व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है और हज़ारों योग्य युवा बेरोजगार बैठे हैं।

D.Ed अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य सरकार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साफ आदेशों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर हाई कोर्ट के 2 अप्रैल 2024 और 26 सितंबर 2025, और सुप्रीम कोर्ट के 28 अगस्त 2024 के आदेशों में प्राइमरी स्तर पर B.Ed कैंडिडेट्स को अयोग्य ठहराते हुए D.Ed अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने को कहा गया था। इसके बावजूद भर्ती प्रक्रिया अब तक अधर में लटकी हुई है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक भर्ती पर ठोस फैसला नहीं होगा, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related