CHHATTISGARH : Green signal for MSP purchase in Chhattisgarh…
रायपुर, 5 जनवरी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार के खरीफ 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत दाल और तिलहनी फसलों की MSP पर खरीद की जाएगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।
केंद्र की स्वीकृति के अनुसार राज्य में निम्नलिखित फसलों की खरीद की जाएगी –
तुअर : 21,330 मीट्रिक टन
उड़द : 25,530 मीट्रिक टन
मूंग : 240 मीट्रिक टन
सोयाबीन : 4,210 मीट्रिक टन
मूंगफली : 4,210 मीट्रिक टन
केंद्रीय मंत्री ने आशा जताई कि इस निर्णय से किसानों को औने-पौने दाम पर फसल बेचने की मजबूरी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार MSP पर खरीद की सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी कर किसानों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करेगी। इस योजना से राज्य के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, दलहन और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
