BJP MLA Ajay Chandrakar statement: रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “धीरेंद्र शास्त्री के जन्म से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते आ रहे हैं” वाले बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल हनुमान चालीसा पढ़ते होंगे, लेकिन वे खड़े कुंभकरण और रावण के साथ हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का प्रभाव उनके आचरण और वाणी में कहीं दिखाई नहीं देता। उनकी भाषा और बयान ही यह बताते हैं कि उनके संस्कार किस दिशा में हैं।
“नाम नहीं, प्रारूप और नियमों पर होनी चाहिए चर्चा”
कांग्रेस द्वारा VB-G रामजी (मनरेगा) नाम को लेकर किए जा रहे विरोध पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि विवाद नाम को लेकर नहीं, बल्कि उसके प्रारूप और नियमों को लेकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कानून के नए स्वरूप पर चर्चा जरूरी है। राजीव गांधी और इंदिरा गांधी का नाम हमने नहीं हटाया, वे कांग्रेस के लिए पूजनीय हो सकते हैं। वहीं महात्मा गांधी पूरी दुनिया के लिए वर्ल्ड आइकॉन हैं।
