Karnataka accident breaking: कर्नाटक में ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग, कई लोगों की जिंदा जलकर मौत

Date:

Karnataka accident breaking: नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक स्लीपर प्राइवेट बस की टक्कर एक ट्रक (लोरी) से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की जान गई है। जानकारी के अनुसार, ये बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। इस स्लीपर बस को 300 से अधिक किलोमीटर की यात्रा तय करनी थी। यह हादसा नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर हुआ।

कब हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब हुआ। जिस दौरान यह टक्कर हुई और बस में आग लग अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक ने डिवाइडर पार किया और बस से टकरा गया, जिससे बस में आग लग गई।

Karnataka Bus Accident News: Truck Jumped Divider, Rammed Bus: Witnesses  Recount Karnataka Bus Tragedy
टक्कर के बाद बस में आग
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हालांकि, इस दौरान बस में से कुछ लोग निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 32 लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Karnataka Bus Accident 2025: कर्नाटक में ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी  बस, जिंदा जल गए 10 लोग | Today News

पीएम ने किया मुआवजे का एलान
पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग बस हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, इस भीषण हादसे में हताहत होने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया है। उन्होंने आग में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related