INDIA H1B VISA : Difficulties increase for Indians going to America
नई दिल्ली। भारत में बड़े पैमाने पर H-1B वीजा अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दी गई हैं। दिसंबर में तय हुई अपॉइंटमेंट अब कई महीनों बाद के लिए शेड्यूल की गई हैं। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि पुराने शेड्यूल पर आने वाले आवेदकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
वीज़ा रद्द होने से भारत में इंटरव्यू के लिए आए लोग और अमेरिका में अपनी नौकरी पर जाने वाले कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। ट्रंप सरकार के सख्त नियमों और सोशल मीडिया निगरानी की वजह से प्रक्रिया धीमी हुई है।
एच-1बी वीजा के अलावा कई अन्य वीजा कैटेगरी के आवेदन भी अटक गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिका में कंपनियों और नियोक्ताओं के लिए भी चुनौतियां बढ़ेंगी।
