SURGUJA FLIGHT SERVICE : सरगुजा की उड़ान जमीन पर ही रह गई, फ्लाई बिग ने बंद की हवाई सेवा

Date:

SURGUJA FLIGHT SERVICE : Flights to Surguja remain on the ground, Fly Big stops air services

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले को मिली हवाई सेवा अब पूरी तरह बंद हो गई है। हवाई सेवा का संचालन कर रही फ्लाई बिग कंपनी ने दरिमा एयरपोर्ट से अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं। पहले सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान की सुविधा मिलती थी, लेकिन यह सेवा कभी भी नियमित नहीं रही।

सरगुजा से शुरू हुई हवाई सेवा को एक साल भी पूरा नहीं हुआ और इससे पहले ही इसका संचालन ठप हो गया। 19 दिसंबर 2024 को उड़ान योजना के तहत दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद से फ्लाइट्स लगातार रद्द होने लगीं।

कंपनी को 28 अक्टूबर तक विंटर शेड्यूल जमा करना था, लेकिन फ्लाई बिग ने शेड्यूल ही नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि जून 2025 से अब तक केवल 5 बार ही उड़ान भरी गई। ऐसे में अब कंपनी ने सरगुजा से हवाई सेवा पूरी तरह बंद कर दी है।

टिकट महंगे हुए, यात्री घटते चले गए

शुरुआती दिनों में फ्लाइट संचालन ठीक रहा, लेकिन जल्द ही टिकट के दाम बढ़ने लगे।

पहले टिकट ₹999

फिर ₹1999

बाद में बढ़कर ₹5999 तक पहुँच गए

महंगे किराए के चलते यात्रियों की संख्या लगातार घटती गई। कभी बारिश में दृश्यता कम होने का हवाला दिया गया, तो कभी तकनीकी खराबी बताकर उड़ानें रद्द होती रहीं। दिवाली के समय कुछ दिन 5 फ्लाइट्स जरूर चलीं, लेकिन उसके बाद से सेवा पूरी तरह ठप हो गई।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CRIME: ATM में कैश डालने गए बैंक कर्मचारियों से 50 हजार की लूट, नकाबपोश बदमाश की तलाश जारी

CG CRIME: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में PNB...