JP NADDA CG VISIT : जांजगीर। भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर जांजगीर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर जेपी नड्डा दोपहर 12.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वहीं रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वे जांजगीर के लिए रवाना होंगे,जहाँ भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा शाम 4.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

