TOLL SYSTEM INDIA : AI toll system on national highways by 2026, travel will be non-stop
नई दिल्ली। भारत की सड़क परिवहन व्यवस्था अब बड़े तकनीकी बदलाव की ओर बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर यात्रा को तेज, आसान और पूरी तरह बाधारहित बनाने के लिए AI आधारित डिजिटल टोल सिस्टम लागू करने की तैयारी कर ली है। इस नई व्यवस्था से टोल बूथ पर रुकने की झंझट खत्म हो जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि यह सिस्टम देशभर के सभी नेशनल हाईवे पर 2026 के अंत तक लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद टोल भुगतान पूरी तरह ऑटोमैटिक और डिजिटल होगा।
नई व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वाहनों की पहचान की जाएगी और टोल राशि स्वतः खाते से कट जाएगी। इससे न सिर्फ टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारें खत्म होंगी, बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट भी ज्यादा बेहतर होगा। सरकार का दावा है कि इससे हाईवे पर यात्रा समय में काफी कमी आएगी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, AI आधारित टोल सिस्टम से टोल कलेक्शन में पारदर्शिता बढ़ेगी और लीकेज की संभावना भी कम होगी। वहीं वाहन चालकों को बिना रुके सफर करने की सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पहल देश में सड़क परिवहन के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम साबित होगी।
