National Herald case: रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की ओर कूच करने लगे, जिससे राजधानी की सड़कों पर भारी गहमा-गहमी देखने को मिली।
इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से निशाना बनाया जा रहा है।
जैसे ही प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय की ओर बढ़े, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे कुछ समय के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने भेजा। इसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह राजनीतिक है और इसका इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि यह कार्रवाई बंद नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
