CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में ACB का ताबड़तोड़ एक्शन, रिश्वतखोर बाबुओं में हड़कंप

Date:

CG BREAKING : ACB takes swift action in Chhattisgarh, creates panic among bribe-taking officials

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले की नगर पालिका परिषद बोदरी में मंगलवार को ACB ने बड़ी ट्रैप कार्रवाई करते हुए नगर पालिका में पदस्थ सब इंजीनियर के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबू भवन का नक्शा पास कराने के बदले आवेदक से रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर ACB ने पहले मामले की गोपनीय जांच की, आरोप सही पाए जाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई।

इस कार्रवाई के बाद ACB ने नगर पालिका में हड़कंप मचा दिया है। टीम अब इस मामले में संबंधित सब इंजीनियर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) से भी पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस पूरे मामले में और अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल तो नहीं हैं।

ACB अधिकारियों के अनुसार, बोदरी नगर पालिका में नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। कई आवेदकों से अवैध रूप से पैसे मांगे जाने की बातें सामने आ रही थीं। एक पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए ACB से शिकायत की, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।

गौरतलब है कि इससे पहले सूरजपुर जिले में भी ACB ने तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू लोखन राम को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी पर क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण के निपटारे के बदले घूस मांगने का आरोप था। वहीं हाल ही में बिलासपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में भी ACB ने एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था, जो अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के बदले पैसे मांग रहा था।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों पर ACB का शिकंजा कसता जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...