Yashasvi Jaiswal Hospitalized : IPL 2026 ऑक्शन के एक दिन बाद ही RR को झटका, यशस्वी जायसवाल अचानक अस्पताल में भर्ती

Date:

Yashasvi Jaiswal Hospitalized : भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मैच के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजस्थान की टीम के खिलाफ यशस्वी ने 15 रन की पारी खेली थी, लेकिन मैच के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट का संक्रमण) के कारण अचानक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

Yashasvi Jasiwal की बिगड़ी तबीयत

मुंबई की टीम की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेलते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Hospitalized) ने सुपर लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ 16 गेंद पर 15 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंडियन एक्सप्रेस के सीनियर जर्नलिस्ट ने एक्स पर ये जानकारी दी।

Yashasvi Jaiswal Hospitalised With Acute Gastroenteritis After Smat Win Vs Rajasthan - IPL 2026 ऑक्शन के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए यशस्वी जायसवाल, मैदान पर अचानक बिगड़ी तबीयत ...

उनके अनुसार, यशस्वी जायसवाल पेट में ऐंठन से पीड़ित थे, जो राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद और बढ़ गई। उन्हें तुरंत आदित्य बिड़ला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके एक्यूट गैस्टोएंटेराइटिस (पेट का संक्रमण) की पुष्टि हुई। उन्हें IV (ड्रिप) के जरिए दवाएं दी गईं और अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन के जरिए से जांच की गई। उन्हें दवाइयां लेने और आराम करने की सलाह दी गई है।

बता दें कि यशस्वी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तीन मैच खेलते हुए 48.33 की औसत और 168 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने वनडे में अपना पहला शतक भी ठोका था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मैच में मगंलवार को खेले गए मैच में मुंबई की टीम ने 217 रन का टारगेट चेज कर लिया था, लेकिन उनकी टीम का सफर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में समाप्त हो चुका है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...