रायपुर :- संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के 269 वीं जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने सभी संत समाज को बधाई एवं शुभकामनायें दिये।
बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म 1756 में बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी हुआ। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया। जिसका असर आज तक दिखाई पड़ रहा है उनकी जयंती हर साल पूरे छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को मनाया जाता है।
गुरु घासीदास बाबा जी की शिक्षा दीक्षा के संबंध में जितने भी जानकारी दी वह सब भ्रम है उन्होंने किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त नहीं किया और ना ही उनके कोई गुरु थे बाबा घासीदास स्वयं महा ज्ञानी थे।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह पर भी गुरु घासीदास के सिद्धांतों का गहरा प्रभाव था। सतगुरु घासीदास जी ने 7 शिक्षाएं बताई है – सतनाम पर विश्वास रखना, जीव हत्या नहीं करना, मांसाहार नहीं करना, चोरी, जुआ से दूर रहना, नशा सेवन नहीं करना, जाती – पाती के प्रपंच में नहीं पड़ना, व्यभिचार नहीं करना।
