CG ROAD ACCIDENT : 2 killed, 12 injured in road accident in Bilaspur-Baloda
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बिलासपुर जिले के रतनपुर में घने कोहरे के कारण एक यात्री बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई, वहीं बलौदा बाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
पहली घटना बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर दर्री पारा के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई। बिहार से रायपुर जा रही रॉयल यात्री बस घने कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
दूसरी घटना बलौदा बाजार जिले के ठेलकी-लखनपुर मार्ग पर लवन थाना क्षेत्र में हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में युवराज और भावेश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों निजी स्कूल में क्रमशः कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र थे। बाइक पर सवार तीसरा छात्र धनेंद्र साहू (17) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों दोस्त लखनपुर गांव अपने एक मित्र के घर गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
