SYDNEY TERROR ATTACK : सिडनी शूटिंग में पाकिस्तानी लिंक, 16 की मौत

Date:

SYDNEY TERROR ATTACK : Pakistani link in Sydney shooting, 16 killed

रायपुर डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। हनुक्का त्योहार के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर 16 लोगों की हत्या करने वाले आतंकी पिता-पुत्र निकले। हमले को 50 साल के साजिद अकरम और उसके 24 साल के बेटे नवीद अकरम ने अंजाम दिया।

घटना के वक्त बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय का हनुक्का सेलिब्रेशन चल रहा था, जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। तभी दोनों आतंकियों ने भीड़ पर गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एक आतंकी ढेर, दूसरा अस्पताल में भर्ती

न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर 50 वर्षीय आतंकी साजिद अकरम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसका बेटा नवीद अकरम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पिता-पुत्र का रिश्ता होने के पुख्ता संकेत मिले हैं।

नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी CBS के अनुसार, नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक है। उसके पास न्यू साउथ वेल्स का ड्राइविंग लाइसेंस भी पाया गया है। जांच में सामने आया है कि हमले से पहले दोनों ने परिवार से कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली पकड़ने जा रहे हैं।

ISIS झंडा और IED भी बरामद

पुलिस ने आतंकियों की कार से ISIS का झंडा और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद की है। इसके अलावा घटनास्थल से छह लाइसेंसी हथियार भी मिले हैं। साजिद अकरम के पास करीब दस साल से गन लाइसेंस था और वह एक गन क्लब का सदस्य भी था।

बेरोजगार था नवीद, दो महीने पहले गई थी नौकरी

नवीद अकरम पेशे से राजमिस्त्री था, लेकिन करीब दो महीने पहले कंपनी दिवालिया होने के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। उसकी मां वेरेना ने मीडिया को बताया कि नवीद ज्यादा सोशल नहीं था और न ही नशा करता था। वह अपने पिता, बहन और भाई के साथ पश्चिमी सिडनी में रहता था।

10 साल से 87 साल तक के लोग शिकार

इस आतंकी हमले में मरने वालों की उम्र 10 साल से लेकर 87 साल तक बताई गई है। NSW के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने पुष्टि की है कि सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत सिडनी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में हुई।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि हमलावरों ने हनुक्का के पहले दिन जानबूझकर यहूदी समुदाय को निशाना बनाया। पुलिस ने हमले के पीछे के मकसद की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related