Surajpur Cold storage accident: कोल्ड स्टोरेज हादसे की होगी जांच, कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच टीम का किया गठन

Date:

Surajpur Cold storage accident: सूरजपुर. नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज एंड एग्रो प्रोजेक्ट में हुए हादसे ने 3 परिवारों के आसरे को छीन लिया. शनिवार सुबह हुए हादसे में 3 मजदूरों की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज अभी भी जारी है. जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. यह टीम अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित तीन बिंदुओं पर जांच करेगी. जिसके बाद कलेक्टर को 19 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपेगी.


कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब कोल्ड स्टोरेज में सभी मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान 4 मजदूरों पर अचानक दीवार गिर गई. घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ा. मृतकों की पहचान विफल (भटगांव), भोल सिंह (ग्राम डेडरी) और वेद सिंह (बेल्टिकरी भूमिहारपारा) के रूप में की गई. वहीं मजदूर सुरेन्द्र (रामनगर) अस्पताल में भर्ती है.

घटना की सूचना पर कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे. मजदूरों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज बंद करो के नारे लगाए. प्रदर्शन की आशंका पर स्थिति नियंत्रित करने बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...