BJP legislative party meeting: रायपुर। भाजपा विधायक दल की आज अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रात 8 बजे बुलाई गई है, जिसमें शीतकालीन सत्र की तैयारीयों पर चर्चा की जाएगी. विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी होगी. तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देने के लिए चर्चा होगी. बैठक के बाद सभी विधायक साथ में भोजन करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विधानसभा में रहेंगे मौजूद. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, लगभग 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से सीएम साय विधानसभा के लिए रवाना होंगे. सुबह लगभग 10 बजे नए विधानभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री विधानभा सत्र में शामिल होंगे.
