CG ACCIDENT NEWS: हाई-टेंशन लाइन की जद में आया कॉलेज छात्र, 80% तक झुलसा

Date:

CG ACCIDENT NEWS: दुर्ग। दुर्ग जिले के डबरा पारा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब 18 वर्षीय कॉलेज छात्र जी. श्याम, निवासी खुर्सीपार बालाजी नगर, ट्रेन के ऊपर चढ़ते ही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया और उसके शरीर का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्याम भिलाई-3 से जामुल की ओर जाने वाली छोटी रेल लाइन पर खड़ी एक ट्रेन के ऊपर चढ़ा था। बताया जा रहा है कि वह अपनी चप्पल निकालने ट्रेन पर चढ़ा और उसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के बेहद करीब पहुंच गया। देखते ही देखते श्याम बिजली के तेज झटके की चपेट में आ गया और जोरदार धमाके के साथ नीचे गिर पड़ा। झटके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि युवक के कपड़े तक जल गए और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

रेलवे कर्मचारी की सतर्कता से मिली तुरंत सहायता
हादसे के बाद मौके पर मौजूद एक रेलवे कर्मचारी ने युवक को बेहोशी की स्थिति में पड़ा देखा और तुरंत उसके परिचितों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद श्याम के दो कॉलेज दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने गंभीर रूप से झुलसे श्याम को तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचे दोस्तों ने बताया कि श्याम दर्द और सदमे के कारण बोलने की स्थिति में नहीं था। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने जानकारी दी कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी। उन्होंने बताया कि हाई टेंशन लाइन से मिले करंट के कारण श्याम का शरीर लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस चुका है।

ऐसे मामलों में मरीज की हालत बहुत तेजी से बिगड़ने की संभावना रहती है। इसलिए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे तुरंत सेक्टर-9 अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजनों में सदमा, कहा चप्पल उतारने ट्रेन पर चढ़ना इतनी बड़ी गलती होगी, सोचा भी नहीं था” हादसे की जानकारी मिलते ही श्याम के परिवार के सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन बदहवासी की हालत में थे और उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि मामूली सी लापरवाही ने बेटे को इस स्थिति में पहुंचा दिया। परिजन और मेडिकल स्टाफ की मदद से युवक को सेक्टर-9 अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

पुलिस जांच में जुटी, क्षेत्र में बढ़ रही लापरवाही चिंता का विषय
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इस क्षेत्र में अक्सर युवक और किशोर ट्रेन पर चढ़ते-उतरते हैं, फोटो या वीडियो बनाने के लिए भी कई बार जोखिम उठाते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ऐसी लापरवाही के कारण इस इलाके में आए दिन हादसे होते हैं। उनकी मांग है कि रेलवे और स्थानीय प्रशासन इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाए। रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि हाई टेंशन लाइनें 25 हजार वोल्ट करंट लेकर गुजरती हैं, जो इंसान के शरीर को तुरंत जला सकती हैं। ट्रेन पर चढ़ना, छत पर बैठकर सफर करना या फोटो खींचने जैसी गतिविधियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। फिलहाल श्याम की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related