CG COLLEGE SCAM : Principal and 4 professors suspended, major action by Higher Education Department
रायपुर, 3 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के राजिम स्थित राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामग्री खरीदी में हुए गंभीर घोटाले पर उच्च शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख दिखाया है। जेम पोर्टल के माध्यम से सामानों की खरीद में अनियमितता पाए जाने पर कॉलेज की प्राचार्य और तीन असिस्टेंट प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मंत्रालय, महानदी भवन रायपुर से इसका आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
जेम पोर्टल पर खरीदी में बड़े पैमाने पर अनियमितता
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज में जेम पोर्टल के माध्यम से कई सामग्रियों की खरीद की गई थी, लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि खरीद प्रक्रिया में आर्थिक अनियमितताएं की गईं। साथ ही खरीदी के दौरान छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया।
कौन-कौन निलंबित?
जांच में इन कर्मचारियों की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाई गई –
प्राचार्य डॉ. सविता मिश्रा
सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहन लाल वर्मा
सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र देवांगन
सहायक प्राध्यापक मनीषा भोई
इन सभी को सिविल सेवा नियमों के तहत तत्काल निलंबित करते हुए विभाग ने आगे विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
कॉलेज और शिक्षा विभाग में हड़कंप
उच्च शिक्षा विभाग की इस सख्त कार्रवाई से कॉलेज परिसर और विभागीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। विभाग ने संकेत दिए हैं कि खरीदी प्रक्रिया की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
