CG BREAKING : तालाब में दिखी बच्ची की लाश, गांव में हड़कंप …

Date:

CG BREAKING : Girl’s body found in pond, panic in the village…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 6 साल की मासूम बच्ची की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।

तालाब में दिखी बच्ची की लाश, गांव में हड़कंप

मामला कसडोल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में बच्ची का शव तैरते हुए देखा। यह दृश्य देखकर लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।

खेलते-खेलते पहुंची थी तालाब के पास

प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह तालाब की ओर चली गई और संभवतः तालाब में गिर गई। परिजन बच्ची को तलाश रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद उसकी लाश तालाब में मिली।

तालाब के पास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। उनका कहना है कि अगर चारों ओर बाउंड्री या सुरक्षा उपाय होते तो घटना टल सकती थी।

पुलिस कर रही विस्तृत जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related