PARLIAMENT DOG CONTROVERSY : Renuka reached Parliament with her pet dog, said – the real killers are sitting in the Parliament…
नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2025। संसद के शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन हंगामे के बीच एक अनोखी घटना सुर्खियों में आ गई। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी अपने वाहन में एक पिल्ले (कुत्ते) को लेकर संसद परिसर पहुंचीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने इसे “संसद की गरिमा से खिलवाड़” बताते हुए कार्रवाई की मांग कर दी है।
रेणुका चौधरी बोलीं –
वीडियो के बाद उठे सवालों पर कांग्रेस सांसद ने सफाई देते हुए कहा “कोई कानून है क्या? एक स्कूटर कार से टकराया था। एक छोटा पिल्ला सड़क पर भटक रहा था। लगा कि उसे गाड़ी टक्कर मार देगी, इसलिए उठा लिया और कार में रखकर संसद आ गई। बाद में उसे वापस भेज दिया गया। इसमें समस्या क्या है?”
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा “असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे रोज हमें काटते हैं। हम एक मूक जानवर की मदद कर दें तो यह मुद्दा बन जाता है!”
BJP ने की कार्रवाई की मांग
रेणुका चौधरी के इस कदम पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “यह संसद की गरिमा के खिलाफ है। विशेषाधिकार का मतलब दुरुपयोग नहीं होता। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।” घटना पर राजनीतिक घमासान जारी है और सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।
