INDIA GDP RATING : IMF ने भारत के जीडीपी डेटा को दी ‘C’ रेटिंग

Date:

INDIA GDP RATING : IMF gives ‘C’ rating to India’s GDP data

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सहित राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों को “C” रेटिंग दी है। यह ग्रेडिंग में दूसरा सबसे निचला स्तर माना जाता है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब सरकार आज दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी करने की तैयारी में है।

IMF ने बताई डेटा की पद्धतिगत कमियां

आईएमएफ ने कहा कि GDP और GVA (सकल मूल्य वर्धन) जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों की गुणवत्ता को ‘C’ ग्रेड इसलिए दिया गया है क्योंकि आंकड़ों में कुछ पद्धतिगत कमजोरियां मौजूद हैं, जिनके कारण आर्थिक गतिविधियों की सटीक मॉनिटरिंग में चुनौती आती है।

समय पर डेटा जारी करने की सराहना भी

अपनी वार्षिक अनुच्छेद-IV समीक्षा में IMF ने यह भी स्वीकार किया कि भारत नियमित रूप से और पर्याप्त विवरण के साथ राष्ट्रीय लेखा आंकड़े जारी करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा की आवृत्ति और समयबद्धता अच्छी है और देश व्यापक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है।

कमियां, जो अर्थव्यवस्था के आकलन को प्रभावित करती हैं

इसके बावजूद एजेंसी ने स्पष्ट किया कि कुछ तकनीकी और पद्धतिगत कमियां ऐसी हैं जो भारत की आर्थिक स्थिति के पूर्ण मूल्यांकन को प्रभावित करती हैं। इसी कारण भारत के राष्ट्रीय लेखा डेटा को समग्र क्षेत्रीय रेटिंग में ‘C’ ग्रेड दिया गया है।

सरकार आज जारी कर सकती है तिमाही GDP डेटा

इस रिपोर्ट के बीच सरकार आज दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी कर सकती है, जिस पर बाजार की निगाहें टिकी हुई हैं।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...