KAPIL SHARMA CAFE FIRING : कपिल शर्मा के KAP’s कैफे फायरिंग का मुख्य शूटर गिरफ्तार

Date:

KAPIL SHARMA CAFE FIRING : Main shooter of Kapil Sharma’s KAP’s Cafe firing arrested

नई दिल्ली, 28 नवंबर। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर हुई फायरिंग के मुख्य षड्यंत्रकारी और शूटर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सेखों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है और फायरिंग की घटना के तुरंत बाद भारत भाग आया था।

गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लन से सीधा कनेक्शन

जांच में पता चला है कि सेखों न सिर्फ गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गोल्डी ढिल्लन से भी जुड़ा हुआ था। यह दोनों गैंग कनाडा–भारत के बीच सक्रिय आपराधिक नेटवर्क चलाते रहे हैं। पुलिस इन लिंक का गहराई से विश्लेषण कर रही है।

कैफे फायरिंग का मुख्य शूटर

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बंधु मान सिंह सेखों वही शूटर है जिसने कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की थी। घटना के बाद वह तुरंत भारत लौट आया था और देश में ही छिपा हुआ था। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दिल्ली से दबोचा।

गिरफ्तार शूटर से खुलेंगे बड़े राज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सेखों की गिरफ्तारी बड़े नेटवर्क तक पहुँचने में अहम साबित होगी। KAP’s कैफे पर फायरिंग किसके निर्देश पर, किस उद्देश्य से और किस गिरोह के समर्थन से की गई, इन तमाम पहलुओं पर अब विस्तार से पूछताछ होगी।

क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता

क्राइम ब्रांच ने इसे अहम सफलता बताया है, क्योंकि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क की कई परतें खुल सकती हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related