CG CRIME: गौरव सवन्नी के मौत का सच आया सामने, पुलिस ने दर्ज किया FIR 

Date:

CG CRIME: बिलासपुर: गौरव सवन्नी, जो साकेत अपार्टमेंट में रहते थे, उनकी आत्महत्या का मामला डेढ़ महीने बाद सुलझ गया है। पुलिस ने बताया कि गौरव को दिल्ली की प्रियंका सिंह ने इतना परेशान कर दिया था कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

लगभग डेढ़ महीने पहले गौरव ने उस्लापुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी थी। तब से ये सवाल था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? अब पुलिस ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।

प्यार का चक्कर बना मौत का कारण

जांच में पता चला कि गौरव और प्रियंका के बीच प्यार था, लेकिन फिर झगड़ा हो गया। प्रियंका ने गौरव को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इससे गौरव पूरी तरह टूट गया।

कॉल डिटेल, चैट और सुसाइड नोट से पता चला सच

पुलिस ने गौरव के मोबाइल, व्हाट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्ड और सुसाइड नोट से पता लगाया कि क्या हुआ था। परिवार वालों ने भी बताया कि प्रियंका लगातार गौरव पर दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस अफसर एसआर साहू ने बताया कि प्रियंका सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है ।इस खुलासे की वजह से मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पुलिस प्रियंका से पूछताछ करेगी और कानूनी कार्यवाही करेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...