CG SUICIDE CASE : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान …

Date:

CG SUICIDE CASE : Newly married woman commits suicide by hanging herself…

कोरबा, 23 नवंबर। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अमरिया पारा बस्ती में शनिवार सुबह एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की फांसी से मौत का मामला सामने आया है। मृतिका मधु सूर्यवंशी (22) ने करीब नौ महीने पहले प्रेम विवाह किया था। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

घटना कैसे हुई

शनिवार सुबह करीब 11 बजे मधु ने घर के लोहे के एंगल से फांसी लगा ली। उस समय घर में उसके सास-ससुर मौजूद थे। पति अरुण कोसले, जो टीपी नगर क्षेत्र में गैरेज में मिस्त्री का काम करता है, को फोन पर पत्नी की मौत की जानकारी मिली। वह घर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

परिजनों के आरोप

जांजगीर जिले के खोखरा गांव की रहने वाली मधु की मां अंबिका बाई ने कोरबा पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए।

परिवार का कहना है कि –

मधु लव मैरिज और दहेज न लाने की वजह से तानों से परेशान रहती थी।

शादी के बाद वह मायके नहीं आई थी और लगातार मानसिक दबाव झेल रही थी।

परिजनों का दावा है कि इसी प्रताड़ना ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया।

पुलिस जांच जारी

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मर्ग दर्ज कर लिया गया है और परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस ससुराल पक्ष से भी पूछताछ करेगी ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related