जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर चक फकीरा और घगवाल के बीच रीगल गांव के ऊपर ड्रोन मंडराता दिखाई दिया।
ड्रोन को पाकिस्तान की चक भूरा पोस्ट की दिशा से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन कुछ मिनट भारतीय क्षेत्र में उड़ा और फिर वापस सीमा पार लौट गया।
घटना के तुरंत बाद बीएसएफ और पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई नारकोटिक्स, हथियार या अन्य संदिग्ध सामग्री तो नहीं गिराई गई है। शुरुआती तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध गतिविधि या छोड़ा हुआ सामान दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें। उल्लेखनीय है कि बीते महीनों में सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा तंत्र की चिंता बढ़ी हुई है।

