CG BREAKING : छत्तीसगढ़ कैडर के IAS को मिली DoT की कमान, केंद्र का बड़ा फेरबदल

Date:

CG BREAKING : Chhattisgarh cadre IAS gets command of DoT, major reshuffle by the Centre

नई दिल्ली/रायपुर, 21 नवंबर 2025। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आईएएस अधिकारियों के बीच बड़ा फेरबदल करते हुए कई सचिव स्तर के पदों में बदलाव किए हैं। इस सूची में छत्तीसगढ़ कैडर (1993 बैच) के वरिष्ठ आईएएस अमित अग्रवाल को दूरसंचार विभाग (DoT) का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

अमित अग्रवाल फिलहाल रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव थे। अब वे दूरसंचार विभाग की कमान संभालेंगे और तमिलनाडु कैडर के नीरज मित्तल की जगह लेंगे।

सचिव स्तर पर अन्य प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं –

मनोज जोशी (केरल:89) को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग का सचिव बनाया गया।

नीरज मित्तल (तमिलनाडु:92) को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया।

वी. विद्यावती (कर्नाटक:91) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का सचिव बनाया गया।

श्रीवत्स कृष्णा (कर्नाटक:94) पर्यटन मंत्रालय के सचिव बने।

सुनील पालीवाल (तमिलनाडु:93) को इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

आतिश चंद्रा (आईएएस 1994 बैच) को कृषि मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) बनाया गया, वे 1 फरवरी 2026 से सचिव रैंक पर पद संभालेंगे।

केंद्र सरकार के इस फेरबदल से सचिव स्तर पर प्रशासनिक नेतृत्व को नए आयाम मिलेंगे और विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में सुचारू कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related