CG TEACHER PENSION : शिक्षक परिवार को मिली राहत, 2 साल बाद जारी हुई पेंशन!

Date:

CG TEACHER PENSION : Teacher families get relief, pension released after 2 years!

रायपुर, 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक पुरानी पेंशन योजना (OPS) को प्रथम नियुक्ति तिथि से लागू करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सेवा गणना की अनदेखी से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि OPS में निश्चित पेंशन मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा मजबूत होती है, लेकिन कई मामलों में प्रक्रिया की जटिलताएँ पेंशन मिलने में लंबी देरी कर देती हैं। जशपुर जिले का एक मामला इसी लापरवाही की बड़ी मिसाल बना।

फरसाबहार ब्लॉक के गझियाडीह के शिक्षक कृत्नारायण साय पैंकरा का वर्ष 2023 में आकस्मिक निधन हो गया था। घटना के बाद परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ गई। बेटे मनोज पैकरा को भले ही अनुकंपा नियुक्ति मिल गई, परंतु पेंशन स्वीकृति न होने से परिवार दो वर्ष तक आर्थिक संकट से जूझता रहा।

फेडरेशन की पहल बनी जीवनरेखा

परिजनों द्वारा कई दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद समाधान न मिलने पर मामला सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तक पहुंचा। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और सीधे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रकरण ने गति पकड़ी।

दो साल बाद जारी हुई पेंशन स्वीकृति

फेडरेशन की लगातार पहल पर विभाग ने जांच पूरी कर दिवंगत शिक्षक की पत्नी सुशीला पैकरा के नाम पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर दिया। उन्हें प्रति माह 10,230 रुपये पेंशन दी जाएगी। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली।

फेडरेशन ने जताई संतुष्टि

जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा “फेडरेशन की पहल पर विभाग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पेंशन प्रकरण जल्द निपटाया। इससे दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।” उन्होंने आश्वस्त किया कि फेडरेशन आगे भी शिक्षकों और उनके परिवारों के हित में खड़ा रहेगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related