CG CONGRESS NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में जो S.I.R (एस.आई.आर) कार्यक्रम चल रहा है, उस पर ठीक से नज़र रखने और सब कुछ सही तरह से करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया है। कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ये कंट्रोल रूम रायपुर के राजीव भवन में होगा।
जो लिस्ट निकली है, उसके हिसाब से सलाम रिजवी कंट्रोल रूम के हेड होंगे। चंद्रवती साहू, पल्लवी सिंह, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, साक्षी सिरमौर, दीप्तेश चटर्जी, अशोक चतुर्वेदी, गीता सिंह, प्रेमलता बंजारे, कविता वर्मा, प्रेरणा साहू, डिम्पल खान, दिनेश निर्मलकर, अनिल मित्तल, जयप्रकाश साहू, सादिक अली और मोहसिन खान इसके सदस्य होंगे।
कंट्रोल रूम के हेड और सदस्यों से कहा गया है कि वे जिले, शहर, कस्बे और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, ब्लॉक इंचार्ज, अभी के और पहले के विधायकों, और कांग्रेस के सीनियर नेताओं से मिलकर कार्यक्रम को ठीक से चलाएं।
इसके अलावा, एआईसीसी ने जो SIR समिति बनाई है, उसके हेड, को-हेड और सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज़रूरी काम किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि ये कंट्रोल रूम कार्यक्रम को अच्छे से चलाने और उस पर नज़र रखने में बहुत काम आएगा।
