CRIME BRAKING: दुर्ग: कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास परसदा रेलवे फाटक पर झाड़ियों में एक आदमी का कंकाल मिला है, जिससे आसपास के लोग डर गए हैं। लाश काफी दिनों से वहीं पड़ी थी और पूरी तरह सड़ चुकी थी। खबर मिलते ही पुलिस आई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए कचांदूर के सीसीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
ये सब तब पता चला जब राजेश नाम का एक आदमी रेलवे लाइन के किनारे बकरियां चरा रहा था। अचानक बकरियां भागने लगीं तो उसे कुछ गड़बड़ लगी। उसने झाड़ियों में जाकर देखा तो उसे एक सड़ा हुआ कंकाल मिला। राजेश ने तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस को बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लाश की पहचान करने में जुट गई है ।
