BIJAPUR ANKHFODVA KAND : Another ‘eye-gouging’ incident in a government hospital, 9 patients admitted to Mekara
रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला अस्पताल में एक बार फिर ‘आंखफोड़वा’ कांड सामने आया है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में गंभीर इंफेक्शन फैल गया है। फिलहाल सभी मरीजों का रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मेकाहारा अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि कुछ मरीजों की आंखों में सूजन है, तो कुछ की आंखों में पस आ गया है। डॉक्टरों की टीम इनका दोबारा ऑपरेशन करने की तैयारी में है। मरीजों को एंटीबायोटिक दवाओं से संक्रमण कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा कांड की याद ताज़ा
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठे हों। करीब एक साल पहले दंतेवाड़ा में भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 13 मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया था। उनमें से कई मरीजों की रोशनी चली गई थी। तब भी सरकार ने जांच के आदेश दिए थे और डॉक्टर सहित तीन लोगों को निलंबित किया गया था।
