CG CRIME: बिलासपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। अरपा नदी के पुराने पुल के पास एक लड़के की लाश तैरती हुई मिली। पता चला कि मरने वाला भाटापारा का रहने वाला राहुल अग्रवाल है, जो आजकल मंगला में रहता था और हाईकोर्ट में वकील था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
खबर है कि गुरुवार की रात को लड़के रिवर व्यू और अरपा पुल के आसपास घूम रहे थे, जैसे कि हमेशा होता है। कुछ लड़के फोटो खींच रहे थे, तभी उन्होंने नदी में एक आदमी का हाथ तैरता हुआ देखा। वहां काफी लोग जमा हो गए और तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
SDRF टीम ने बहुत कोशिश करके लाश को रात में नदी से बाहर निकाला। राहुल अग्रवाल पिछले सात साल से बिलासपुर हाईकोर्ट में वकालत कर रहा था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को वो अपने किसी दोस्त की शादी में मोपका गया था। रात के करीब 12 बजे उसकी कार अरपा पुल के बीच में खड़ी मिली। कार बेकार पड़ी हुई थी, तो कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी और पुलिस ने रात के तीन बजे कार को थाने भेज दिया। उधर, उसके घर वालों ने उसके गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई।
लाश वहीं मिली है, जहां पुल पर उसकी कार खड़ी थी। पहली नजर में लग रहा है कि उसने खुदकुशी की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और ठीक से जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई।
