ASIA CUP RISING STARS 2025 : फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Date:

ASIA CUP RISING STARS 2025 : India-Pakistan clash to take place again

रायपुर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस महीने का मध्य बेहद खास होने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगे। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 16 नवंबर 2025 को दोहा (कतर) में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) राइजिंग स्टार्स T20 टूर्नामेंट के तहत खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान शाहीन्स टीम को ग्रुप बी में भारत ‘ए’, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।

पाकिस्तान टीम नए चेहरों से सजी –

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान मुहम्मद इरफान खान को सौंपी गई है। स्क्वाड में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि केवल तीन खिलाड़ियों को सीनियर टीम का अनुभव है – कप्तान इरफान खान, तेज गेंदबाज अहमद दानियाल और स्पिनर सुफियान मुकीम।

भारत ए की अगुआई जितेश शर्मा करेंगे –

भारत ‘ए’ टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे और नमन धीर उपकप्तान होंगे। टीम में नेहल वढेरा, सुयश शर्मा, अभिषेक पोरेल, युद्धवीर सिंह चरक जैसे प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है –

14 नवंबर : पाकिस्तान बनाम ओमान, भारत बनाम यूएई

16 नवंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (रात 8 बजे से)

18 नवंबर : भारत बनाम ओमान, पाकिस्तान बनाम यूएई

21 नवंबर : सेमीफाइनल

23 नवंबर : फाइनल मुकाबला

सभी मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्देश्य एशिया के उभरते क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देना है।

फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि हर बार की तरह भारत-पाकिस्तान का टकराव क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में नया जोश और रोमांच भर देगा।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related