ALOK TRIPATHI PASSES AWAY : Alok Tripathi, son of the principal of Bhilai’s Krishna Public School, passes away while undergoing treatment in Chennai.
भिलाई, 6 नवंबर 2025। कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई की प्राचार्य सविता त्रिपाठी और डायरेक्टर मदन मोहन त्रिपाठी के पुत्र आलोक त्रिपाठी का आज सुबह लगभग 4:30 बजे चेन्नई के रेला अस्पताल में निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, आलोक त्रिपाठी पिछले आठ महीनों से बीमार चल रहे थे और उनका चेन्नई में लगातार इलाज जारी था। परिवार और स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से भिलाई लाने की तैयारी की जा रही है।
पार्थिव शरीर कल 7 नवंबर, शुक्रवार की दोपहर तक नेहरू नगर स्थित उनके निवास पर पहुंचेगा। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम, दुर्ग में किया जाएगा।
भिलाई सहित शिक्षा जगत में इस दुखद समाचार से शोक की लहर है। कई शिक्षाविद्, सहकर्मी और विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
