CG NEWS: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के नेगिपारा इलाके में एक राम मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। शरारती तत्वों ने देर रात मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक दिया।
सुबह जब स्थानीय लोगों ने टूटी हुई मूर्तियां नाली में देखीं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के पास एकत्रित हुए और आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब संत गुरु घासीदास के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है।
घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
