CG NEWS: गरियाबंद। जिले में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने आज सुबह से ही नेशनल हाईवे 130C पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने से उन्हें अपनी उपज बेचने में भारी परेशानी होती है, और उन्हें दूरस्थ इलाकों के केंद्रों पर ले जाना पड़ता है जिससे समय और लागत दोनों बढ़ जाते हैं।
सूचना मिलते ही मैंनपुर एसडीएम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
> किसानों की मांग: “हम केवल यह चाहते हैं कि हमारे गांव या आसपास धान खरीदी केंद्र खोला जाए ताकि हमें अपनी फसल बेचने में सुविधा हो।”
