नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू छात्रा पर एसिड फेंकने की घटना सामने आई। छात्रा सेकेंड ईयर की छात्रा है और एक्स्ट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी आरोपी ने उस पर हमला किया।
पीड़िता के अनुसार, हमला उसके परिचित जितेंद्र और उसके दो साथियों ईशान और अरमान ने किया। तीनों मोटरसाइकिल पर आए थे। अरमान ने एसिड फेंका, जबकि पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों हाथ झुलस गए।
पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हैं।
पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोग और छात्र संगठन इस घटना से आहत हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसे हमलों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है।
