AMERICA COLOMBIA DISPUTE : US imposes sanctions on Colombian President, Trump calls him ‘drug leader’
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति पेट्रो ने कोलंबिया से अमेरिका में कोकीन की तस्करी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस कदम से दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे तनाव और बढ़ सकते हैं।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बयान जारी करते हुए कहा कि पेट्रो के कार्यकाल में कोलंबिया में कोकीन उत्पादन दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका ड्रग तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।”
वहीं, राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका के इस फैसले को “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया है। उन्होंने कहा, “कोलंबिया कभी बाहरी दबाव में नहीं झुकेगा। हमने अपने देश में शांति और न्याय के लिए संघर्ष किया है।”
कोलंबिया के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत को तलब कर विरोध दर्ज कराया है। लैटिन अमेरिकी देशों ब्राजील, चिली और मेक्सिको ने भी अमेरिकी कदम पर चिंता जताई है और कहा है कि किसी भी विवाद का समाधान कूटनीतिक रास्ते से ही होना चाहिए।
