CG CRIME : ट्रेजर मॉल में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट …

Date:

CG CRIME : Woman molested and beaten up at Treasure Mall…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सूर्या ट्रेजर मॉल के अंदर छेड़छाड़ और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। मूवी देखने पहुंची महिला से छेड़छाड़ करने के बाद आरोपियों ने विरोध करने वाले परिजनों और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 22 अक्टूबर की है। पीड़ित परिवार सूर्या ट्रेजर मॉल स्थित पीवीआर में फिल्म देखने गया था, जहां आरोपी सुजीत साव ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उसने अपने रिश्तेदारों और साथियों को बुला लिया और पीड़ित परिवार से मारपीट करने लगा।

सूचना मिलने पर स्मृतिनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पक्ष ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए — एक छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित तथा दूसरा शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने से संबंधित।

थाना प्रभारी विजय कुमार यादव और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सुजीत साव, उसके साथियों सुजीत कुमार, शिवपूजन कुमार, सागर साव और जिगर साव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...